पतरातू। भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी आईएएस ने ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज का जायजा लिया। साथ ही सचिव अतुल कुमार तिवारी भ्रमण के दौरान यहां पहुंचे थे।
यहां पर सबसे पहले सचिव तिवारी का स्वागत किया गया। साथ ही पतरातु जिंदल स्टील एवं पावर प्लांट के हेड सतेन्द्र सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सम्माननीय अतिथि को नृत्य एवं स्वागत गान करते हुए मुख्य भवन तक ले गये। जहाँ पर संस्थान के प्राचार्य ने अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक एवं श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिंदल फाउंडेशन पतरातु के रवि निवास, मानव संसाधन विभाग के सतीश कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए। सचिव ने संस्थान के मुख्य भवन तथा वर्कशाप का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होनें संस्थान में उपस्थित वर्कशाप तथा परिसर को देखा एवं प्रशिक्षुओं से बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने संस्थान के लोगो के साथ एक औपचारिक बैठक कर संस्थान के प्राचार्य से संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इस दौरान सचिव ने संस्थान के प्रबंधन को संस्थान में नए व्यवसाय को संचालित करने के लिए क्षेत्रीय निदेशालय (आर.डी.एस.डी.ई) के प्रमुख क्षेत्रीय निदेशक बीके दुबे तथा कार्यालयाध्यक्ष पी.के. मडावी से परामर्श कर शीघ्र ही नए व्यवसाय संचालित करने का भी निर्देश दिया।