भुरकुंडा । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक बुधवार को सौंदा बस्ती पंचायत भवन में केंद्रीय महामंत्री राजेंद्र बेदिया अध्यक्षता और प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग महतो संचालन में हुई। बैठक में केंद्रीय महामंत्री राजेंद्र बेदिया, जिला महामंत्री शिवनारायण प्रसाद उपस्थित हुए। बैठक में जिला महामंत्री शिवनारायण प्रसाद ने कहा कि आरए माइनिंग सयाल डी, महाप्रबंधक बरकासयाल, सयाल डी परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पिछले दिनों आरए माइनिंग के कार्य में लगे मजदूरों को निष्कासित कर दिया गया था। निष्कासित मजदूरों को ज्वानिंग के नाम पर रानीगंज आसनसोल भेजा गया। लेकिन वहां पर मजदूरों को ज्वानिंग नहीं दिया गया। इससे साफ पता चलता है कि सीसीएल प्रबंधन और माइनिंग कंपनी द्वारा मजदूरों के प्रति अनैतिक रवैया अपनाई है। शिवनारायण प्रसाद ने कहा कि 9 दिसंबर को मोर्चा के लोगों द्वारा महाप्रबंधक, सयाल डी परियोजना पदाधिकारी और आरए माइनिंग के पदाधिकारियों को मजदूरों की ज्वानिंग को लेकर मांगपत्र सौपेंगी। अगर मजदूरों को तत्काल ज्वाइन नहीं किया गया तो मोर्चा के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जायेगा। मौके पर शुभान अंसारी, अजित महतो, दिपेंद्र कुमार, नंदकिशोर महतो, मनोरंजन कुमार, प्रयाग कुमार, शाह मोहम्मद, बहादुर कुमार, प्रकाश कुमार, नागेश्वर कुमार, हीरालाल महतो, एजानुल अंसारी, वीरेंद्र महतो, मंजर अंसारी, द्वारिका, विद्युत कुमार आदि उपस्थित थे।