Breaking News

महात्मा गांधी हाई स्कूल में हुई ओएमआर सीट पर हुई मूल्यांकन परीक्षा

भुरकुंडा।।महात्मा गांधी उच्च विद्यालय देवरिया भुरकुंडा में बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत विद्यालय मूल्यांकन हेतु ओएमआर सीट पर परीक्षा ली गई। परीक्षा कक्षा नवम की 30 छात्र-छात्राओं की ली गई। परीक्षा में पर्यवेक्षक के रुप में मैक्स बीएड कॉलेज रामगढ़ के अभिषेक पटेल, सहायक गुरुनानक पब्लिक स्कूल के आरसी सुल्तान थे। मौके पर शिक्षक मोगल राम, अनामिका कुमारी मौजूद थी।