रजरप्पा(रामगढ़)lकोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में जे.सी.ई.आर.टी. के दिशा-निर्देश मे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के राष्ट्रीय मूल्यांकन निकाय की ओर से आज बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा षष्ठ के बच्चे सम्मिलित हुए। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का प्राथमिक उद्देश्य स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के साथ संरेखित एक नया उच्च गुणवत्ता वाला वैश्विक मूल्यांकन विकसित करना है। यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में उल्लिखित उद्देश्यों के अनुरूप वर्ग 6 में आधारभूत प्रारंभिक और मध्य चरणों के अंत में छात्रों की दक्षताओं का आकलन करेगा।यह एक राष्ट्रव्यापी स्कूल शिक्षा सर्वेक्षण हैl जिसमें परीक्षा के आधार पर छात्रों के शैक्षिक स्तर की जांच की जाएगी। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण को नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के नाम से जाना जाता है। सर्वेक्षण को सम्पन्न कराने में विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद फील्ड इन्वेस्टिगेटर महावीर कुमार महतो,डायट सदस्य डॉ रूपम कुमारी,ऑब्ज़र्वर देवेश कुमार तथा बुंदेला श्रद्धा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।