Breaking News

नवंबर माह का संडे का भुगतान अभिलंब भुगतान किया जाएं

भुरकुंडा । आज भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी के साथ भुरकुंडा गेस्ट हाउस में कोल् फील्ड यूनियन के साथ 34 सूत्री एजेंडा को लेकर वार्ता किया गया ।और प्रबंधन की ओर से सभी एजेंडा पर सकारात्मक पहल किया गया और यूनियन को अस्वस्थ किया गया कि सभी मुद्दा पर जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा प्रबंधक की ओर से भुरकुंडा परिजन पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी बबलू कुमार अंकुर विश्वनाथ भुरकुंडा कार्मिक प्रबंधक डीके भंडारी संदीप लकड़ा राम कुंजल महतो उपस्थित थे यूनियन के तरफ से भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह ने कहा कि नवंबर माह का वेतन में संडे का वेतन नहीं मिला है इसे अभिलंब भुगतान किया जाए और भुरकुंडा पटेल नगर में पानी का पाइपलाइन बहुत जगह टूट गया है जहां से पाइप लाइन में नाले का पानी मिलकर सप्लाई हो रहा है इस पर अभिलंब कार्रवाई किया जाए भुरकुंडा में सबसे खराब सिविल की व्यवस्था है बहुत सारे काम बहुत दिन से पेंडिंग है जब कभी सिविल के विषय में बात किया जाता है तो एक ही बात आता है कि फंड की कमी है फंड नहीं है जिस कारण मजदूर बहुत ज्यादा आक्रोश है बैठक में उपस्थित केंद्रीय कार्य समिति सदस्य भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह अशोक कुमार गुप्ता रमाकांत दुबे संजय यादव मनोज कुमार हरिशंकर पांडे असित साहू रामानुज प्रसाद रविंद्र शाह सुरेश गौरी शंकर मनोज श्रीवास्तव गजाधर राम सरिता देवी रेखा देवी शंकर घासी राजाराम बेदिया शंकर कुमार अन्य लोग उपस्थित थे।