Breaking News

भारत विकास परिषद द्वारा रैन कोट का वितरण किया गया

रामगढ़l आज रविवार की सुबह 8.00 बजे से सुभाष चौक, बस स्टेंड, सब्जी मंडी में ज़रूरत मंदो के बीच, भारत विकास परिषद् रामगढ़ शाखा द्वारा जरूरतमंदो को रैन कोर्ट का वितरण किया गयाlसुदूर गाँव से आए रिक्शा चालकों के बीच रैन कोर्ट का वितरण सदस्यों द्वारा किया गयाl
मौक़े पर अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा जरूरत रेक्सा वाले जरूरत मंदो के बीच रैन कोर्ट का वितरण करना सुखद अनुभव हैँl भारत विकास परिषद् अपने सामाजिक उतरदायित्व का निर्वहन करता रहा हैँlकार्यक्रम मे सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आज लगभग 25 रेक्सा वालों लोगों के बीच वितरण किया गया एवं आगामी दिनों में सुदूर गाव से दातुन एवं दोना बेचने वालों के बीच छाते का वितरण किया जायेगा , मुख्य रूप से अध्यक्ष हरीश चौधरी,सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रकाश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, अजय कुमार अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, विकास अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल तथा संस्थापक अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ पूर्व अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया इत्यादि अनेकों मेंबर मौजूद थेlसचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि छाते वितरण के प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा l