Breaking News

रामगढ़ के प्रसिद्ध पंचवटी अपार्टमेंट में हुआ जमकर मारपीट,किया गया धारदार हथियार का उपयोग

आरोपी अरुण गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रामगढ़l शहर के प्रसिद्ध पंचवटी अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह आपसी विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गयाl विवाद रामगढ़ थाना पहुंचाl इसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने पुराने मामले के आरोपित अरुण कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया हैl इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिक की भी दर्ज की गई है l जानकारी के अनुसार पंचवटी अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश कुमार पिता स्वर्गीय रघुवर प्रसाद अग्रवाल ने बुधवार को रामगढ़ थाना में प्राथमिक की दर्ज करायाl जिसमें राजेश अग्रवाल लिखा गया कि आज 15 जनवरी के प्रातः 8:15 बजे मैं अपने बच्चों को पंचवटी मुख्य गेट के सामने स्कूली बस पर बैठने के लिए खड़ा थाl वहीं पर अरुण कुमार गोयल अपने बच्चों को बस में बैठने आया थाl इकाई करूं कुमार गोयल मेरे पास आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगाl अरुण अग्रवाल ने राजेश गोयल के चेहरे पर दांत से काटकर जख्म पहुंचाया हैl मारपीट के दौरान आसपास के लोग आकर मुझे बचायाl इसके बाद अरुण कुमार गोयल दौड़कर अपने घर गया और पुन: तलवार लेकर आयाl राजेश ने अपने लिखित प्राथमिक की में कहा है कि अरुण अग्रवाल ने अपने तलवार से मेरे पेट पर वार किया l

जिसे मैं किसी तरह बचाया l यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हैl इसके बाद अरुण अग्रवाल ने मेरे सिर पर तलवार से वार कियाl फिर मैं बच निकला l इस दौरान तलवार की धार से मेरा गाल कट गयाl घटना को देखकर मेरी पत्नी मुझे बचाने आईl मेरी पत्नी को अरुण गोयल ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कियाl मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने राजेश कुमार को अस्पताल लेकर ले जाकर इलाज करायाl वही रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पंचवटी अपार्टमेंट पहुंचकर पुलिस ने अरुण गोयल को गिरफ्तार कर लियाl पुलिस के अनुसार अरुण गोयल पर रामगढ़ थाना में पुराना मामला दर्ज है l वहीं शहर के प्रसिद्ध पंचवटी अपार्टमेंट में घटी घटना के बाद यह चर्चा शहर में आम हो चली हैl