पलामूlआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर उप समाहर्ता भूमि सुधार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहकर काम करने का आरोप लगाकर बर्खास्त करने की मांग किया है। जिला सचिव श्री तिवारी ने पत्र के माध्यम से लिखा कि उप समाहर्ता भूमि सुधार मेदिनीनगर के द्वारा सुनवाई के दरमियान मामले को लंबित रखते हैंl केस के दोनों पक्षकारों का इंतजार करते हैं कि कौन व्यक्ति इस मामले में ज्यादा पैसा देगा और उसी के पक्ष में फैसला देते हैंlइस कार्य में उनकी मदद उपसमाहर्ता के पेरस्कार भी संलिप्त है जो बिचौलिया के रूप में काम कर रहा हैl इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यपत सिंह, नंदलाल सिंह शौकत अली खान सच्चिदानंद सिंह चंद्रशेखर तिवारी सोहेल अख्तर सहित सैकड़ो अधिवक्ता भी उप समाहर्ता भूमि सुधार मेदिनीनगर के भ्रष्टाचार से ग्रसित हैl सिलिंग एवं अन्य केस के मामले में उपसमाहर्ता भूमि सुधार मेदिनीनगर केस का फैसला मेरिट से नहीं बल्कि पैसे की बोली लगाकर तय करते है।