सहायक पुलिसकर्मी के लिए मेडिकल कैंप में सुविधा मुहैया कराई गई प्रन्यास टीम, बर्लिन हॉस्पिटल और लायंस क्लब ग्रेटर रांची द्वारा
रांची। आज मोरहाबादी मैदान में विगत 27 सितंबर से आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों के बीच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों इसी मोराबादी स्थल पर आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों ने टीम प्रन्यास द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में रिकॉर्ड 253 यूनिट रक्तदान किया था। अभी विपरीत परिस्थितियों में आंदोलन जारी रहने के कारण ज्यादातर पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ी हुई है यह जानकारी मिलते ही लायंस क्लब ग्रेटर रांची, कबीर फाउंडेशन, बर्लिन डायग्नोस्टिक एंड डे केयर, गुरु डायग्नोस्टिक के साथ प्रन्यास टीम ने आपात बैठक कर झारखंड सहायक पुलिस कर्मियों के लिए मेडिकल कैंप करने का निर्णय लिया गया और आज अपराहन 3:00 से शाम 7:00 बजे तक कैंप कर प्राथमिक सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की गई।
इस मेगा निशुल्क शिविर में चिकित्सक के रूप में डॉ. मधुमिता (गाइनी), डॉ. आशीष भगत (डेंटिस्ट), डॉ. शिवांगी प्रिया (फिजिसियन), डॉ. स्निग्धा झा (फिजिसियन), डॉ. श्रेया शांभवी (फिजिसियन), डॉ. शमीम अहमद (पेडिएक्ट्रीशियन) एवं डॉ. पूजा सिंहा (डेंटिस्ट)आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर टीम प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण, सचिव सुजीत तिवारी, नीतू सिंह, रश्मि पिंगुआ, विजय दत्त पिंटू, लायन्स क्लब रांची ग्रेटर जिलाध्यक्ष सुजीत तिवारी, श्रेय जैन, आशीष गोस्वामी,गणेश सिंह, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, जी सी वर्मा, अमरदीप, डॉ. दीपक, कनक, पवन कुमार,रीना मजुमदार, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।