पतरातू(रामगढ़)। बासल थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि चोरों के द्वारा एयरटेल टावर से केबल चोरी करने का प्रयास किया गया। जिसमें दो चोर पकड़े गए। पकड़े गए चोरों में तबरेज अंसारी उम्र लगभग 21 वर्ष पिता कलीम अंसारी ग्राम उचरिंगा, थाना पतरातु एवं दूसरा आकाश कुमार पिता गोविंद महतो, जनता नगर टाइप टू, थाना पतरातू के निवासी हैं। चोरों के द्वारा थाने में कबूलनामे में स्वीकर की गई कि उनके साथ पांच अन्य लोग भी शामिल थे।
जो भागने में सफल हुए। पकड़े गए चोरों के स्वीकारोक्ति के पश्चात बासल थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने कहा कि इनकी निशानदेही पर बाकी चोरों की भी छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। एयरटेल कंपनी के टेक्नीशियन सुभाष चंद्र बोस के द्वारा बासल थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया। बासल थाना के प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया की रात्रि में हमारे जवानों को यह सूचना मिली कि एयरटेल टावर केबल चोरी की जा रही है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हमारे जवानों ने दो चोरों को पकड़ा। थाना में लाकर उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जब्त केबल को बासल थाना के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिंदल के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा यह सूचना हमें प्राप्त हुई थी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारे जवानों ने चोरों को पकड़ा। वहीं एयरटेल कंपनी के टेक्नीशियन सुभाष चंद्र बोस ने जिंदल के सिक्योरिटी गार्ड का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि उनकी तत्परता और सूझबूझ के कारण यह चोर पकड़े गए और हमारा काफी नुकसान होने से हम बच पाए।