Breaking News

रामगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त

  • दामोदर नदी में बाढ़ की स्थिति, रजरप्पा में भैरवी उफान पर
  • भैरवी के उफान में कई दुकान बहे
  • रामगढ़ में दामोदर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही
  • बिजली नहीं रहने के कारण आम लोगों में भारी परेशानी
  • दामोदर पुल पर खड़े होकर लोग सेल्फी लेते दिख रहे

रामगढ़l झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही हैl राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में भी दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही हैl जिसका असर अब दिखने लगा है l नदी तालाब लबालब भर गए हैं l दामोदर और अन्य छोटी नदियां उफान पर हैंl रामगढ़ में दामोदर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैl दामोदर में इतनी भारी पानी बहने के बावजूद पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रही हैl

रामगढ़ शहर में दामोदर नदी पर बने पुल पर दामोदर में आई पानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हैl लोग दामोदर में आई बाढ़ को देखने के लिए पुल के किनारे रेलिंग पर लटक कर देख रहे हैंl जो खतरे की घंटी हैl वही दामोदर पुल पर लोगों के भेद लगने के कारण बिजली विभाग बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहा हैl विद्युत विभाग के अभियंता का कहना है कि दामोदर नदी के किनारे केबुल बिछाई गई हैl जिस पर लोग चढ़कर नदी में आई बाढ़ को देख रहे हैंl यह बड़े खतरे की घंटी हैl जब तक पुल से लोगों को नहीं हटाया जाएगा बिजली आपूर्ति आरंभ नहीं की जा सकती हैl वही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अभी तक पुलिस प्रशासन ने नहीं हटाया हैl अगर पतरातु डेम खोला गया तो नदी में और पानी बढ़ने की संभावना हैl जिसको देखते हुए नदी के किनारे रहने वाले लोगों और उनके मवेशी को तत्काल हटाने की जरूरत हैl हालांकि स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी हैl

वहीं दूसरी और प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिनमस्तिका मंदिर क्षेत्र में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैl यहां दामोदर और भैरवी तूफान पर हैंl शुक्रवार की शाम से ही भैरवी नदी में भारी पानी का उफान हैl भैरवी के बाढ़ में कई दुकान बह चुके हैंl वही लोग खतरे को भापते हुए किनारे से हटते जा रहे हैंl वहीं दूसरी और मंदिर न्यास समिति ने लोगों से नदियों की ओर नहीं जाने की अपील की हैl लगातार लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया जा रहा हैl दामोदर और भैरवी में आई बाढ़ को देखते हुए कई युवक और युवती सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैंl जो खतरे की घंटी बजाते देख रही हैl रामगढ़ शहर में भी दामोदर पुल के ऊपर युवक युवती नदी में आई बाढ़ को लेकर सेल्फी लेते दिख रहे हैंl