Breaking News

जशपुरीया बीएड कॉलेज के छात्र-छत्राएं वार्षिक शैक्षिणिक भ्रमण को मनाली रवाना

रजरप्पा(रामगढ़)जिला के दुलमी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने जशपुरिया बीएड कॉलेज के छात्र, छात्राओं का जत्था वार्षिक शैक्षिक भ्रमण के तहत मनाली रवाना किया। जत्थे को दुलमी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सुधीर मंगलेश ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यह शैक्षिक भ्रमण, उनके शैक्षणिक जीवन में वरदान साबित होगी। वहीं महाविद्यालय कि निदेशक शालिनी प्रिया ने बताया की छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी गईं हैं , जो उनके सहयोग के लिए रहेंगी। मनाली में अच्छी होटलों में उनके भोजन, विश्राम, आदि की उचित व्यवस्था की गई है।साथ ही मनाली के सभी पर्यटन स्थलों में घुमाया जाएगा।

 

preload imagepreload image
19:55