Breaking News

रामगढ़ में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में 53 शिकायतकर्ताओं ने अपनी बातों को रखा

रामगढ़ l शहर के फुटबॉल मैदान में 22 जनवरी को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl यह कार्यक्रम रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गईl जिसमें 53 शिकायतकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी बातों को रखा हैl शहर के फुटबॉल मैदान में बुधवार को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शिकायतकर्ताओं की बात सुनीl पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया l संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामगढ़ को संबंधित मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गयाl प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु थाना और ओपी प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया l

इस कार्यक्रम के दौरान ही 11 मामलों का निपटारा किया गयाl शहर के फुटबॉल मैदान में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय रामगढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ और पतरातु, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू और गोला, परिचारी प्रवर,परिचारी, पुलिस निरीक्षक मांडू और गोला, सभी थाना और ओपी प्रभारी, पैरा लीगल वालंटियर एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे l