Breaking News

पति की दीर्घायु,स्वस्थ और रक्षा के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत

पतरातू(रामगढ़)। अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु उम्र के लिए सभी पतिव्रता महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला उपवास रखा। वहीं इस तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर तीज की कथा सुनी। जहां महिलाएं अपने पति के दीर्घायु, सुख शांति, एवं रक्षा के लिए व्रत किया। वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर सुहागिनों ने मंदिरों में अपने पति के लिए पूजा अर्चना की।

preload imagepreload image
21:48