Breaking News

बी.एड.अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बना विजेता

सभी छात्र-छात्राओं को खेल से जुड़ना चाहिए : सुधा चौधरी

रामगढ़l डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सुकरीगड़ा लारी में दो दिवसीय बी एड अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया थाl यह प्रतियोगिता दो दिवसीय थाl इस प्रतियोगिता में कल छः टीम ने भाग लिया थाl जिसमें महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन कोठार रामगढ़,गौतम बुद्ध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग, दौलत महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बनासो, मैक्स टीचर इंस्टिट्यूट ट्रेनिंग कॉलेज बिजोलिया, रामशोभ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बनखेता इस प्रतियोगिता पहला राउंड में तीन टीम विजय रहा जिसमें महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन कोठार और मैक्स टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आफ एजुकेशन के बीच खेला गया इसमें बहुत ही रोमांचक मैच हुआ इस मैच में मैक्स कॉलेज द्वारा 136 रन का स्कोर किया गया था जिसमें महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन ने लास्ट बॉल पर मैच को जीत हासिल की इस मैच में महर्षि परमहंस कॉलेज के कप्तान विवेक कुमार ने लास्ट दो ओवर में 7 छक्का लगा करके मैच को जिताया ,राम शोभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आफ एजुकेशन बनखेता, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लारी इस तीनों विजेता टीम में लकी ड्रा निकालकर सेमीफाइनल और फाइनल को मैच खिलाया गया जिसमें राम शोभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और लड़की डॉक्टर एस राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें डॉक्टर एस राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज विजय रहा और फाइनल मैच महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन और राधा कृष्ण टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने 10 ओवर में 101 रनों का लक्ष्य महर्षि परमहंस कॉलेज को दिया था जिसमें महर्षि कॉलेज बल्लेबाजी करते हुए नव ओवर में 101 रन बनाकर इस फाइनल मुकाबले को महर्षि कॉलेज ने जीत दर्ज किया विजय रन साजन कुमार शर्मा के बल्ले से आया इस जीत पर महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन के सचिव मनोज अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ जी आर चौरिया एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा सभी जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दिया इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला के खेल पदाधिकारी मार्क्स हेंब्रम और समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा चौधरी और पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी एवं डॉ एस राधाकृष्णन टीचिंग कॉलेज के सचिव संजय प्रभाकर महर्षि परमहंस कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीलकमल सिंहा, डॉ एस राधाकृष्णन के प्रभारी प्राचार्य नयन कुमार मिश्रा, कॉलेज प्रशासक सुशील कुमार उपाध्याय, महर्षि परमहंस कॉलेज के टीम कोच असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल सिंह टीम मैनेजर प्रकाश चंद्र महतो, परवेज अख्तर, डॉ अशोक राम, डॉ राजेश कुमार महतो, मुरारी चंद्र, बाबू चंद्र प्रसाद, सुलेखा कुमारी, सुप्रिया बर्मन इत्यादि लोग मौजूद रहे ।