रामगढ़lआज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो रामगढ़ कोर्ट रामगढ़ आने की सूचना पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सक्रिय सदस्यों ने भी कोर्ट पहुंचकर टाइगर जयराम महतो से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान टाइगर जयराम महतो ने कहा की एक धारणा का मामला था । कुछ महिलाएं आलोक स्टील प्राइवेट लिमिटेड बुढाखाप,करमा,मांडू मे प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठी थी। लेकिन भारत के व्यवस्था आप जानते हैं की ईस्ट इंडिया कंपनी नहीं रहीl लेकिन उस कंपनी को चलाने वाले लोग आज भी जिंदा है। अंग्रेजों के तरह शोषण करने वाले लोग जिंदा हैlबस उल्टा यहां केस होना था ,कंपनी पर प्रदूषण के खिलाफ। लेकिन उल्टा जो प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठे थे ,जो ग्रामीण थे । उनका समर्थन में मैं भी गया था। एक मामूली से बात थी। लेकिन पूंजीवादी व्यवस्था में आंदोलन को दबाने के लिए बहुत सारे हथकंडे अपनाए जाते हैं। उन्हीं के परिणाम स्वरूप केस (58/2023) किया गया था। उन्हीं के बेल को लेकर आज रामगढ़ कोर्ट आए थे। अंतत बेल मिल गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, सहदेव महतो, सुदर्शन महतो ,संतोष महतो,पनेश्वर कुमार, देवा नंद महतो,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, डा. राजेश महतो, कुशवाहा पंकज महतो, पवन कुमार महतो, भवानी महतो, भवानी गोप, द्वारिका प्रसाद, लालू प्रसाद, सुधीर अकेला , मुनिनाथ महतो,आनंद कुशवाहा, कुणाल कुशवाहा, अनिल महतो, बिहारी महतो ,बादल महतो, सुरेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, निखिल महतो, पिंटू महतो,पंकज महतो, गिरधारी भोगता, बसंत मुंडा, के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे।