Breaking News

मुद्दों की तलाश में भटक रही भाजपा, उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की मौत पर राजनीतिक कर रही: कांग्रेस

रांची। विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दों की तलाश में भटक रहे भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की मौत पर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में हुई परीक्षार्थियों की मृत्यु की जांच सरकार कर रही है और सारी सच्चाई जनता के सामने आएगी। सिपाही भर्ती परीक्षा जिस नियमावली के तहत कराई जा रही है वह पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में लागू की गई थी, लेकिन जब परिस्थितिजन्य कारणो से परीक्षार्थियों की मृत्यु हुई तो इसके लिए बाबूलाल मरांडी सरकार को दोषी ठहराने का प्रयास कर रहे हैं और भाजपा सरकार में लागू नीति से किनारा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि आज भी भाजपा शासित कई राज्यों में ऐसी नीति लागू है।
उन्होंने कहा कि घटनाओं की जानकारी सरकार के संज्ञान में आते हैं त्वरित गति से कार्रवाई की गई है भरती स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था, तीन दिनों के लिए भर्ती परीक्षा का स्थगन, समय सीमा का निर्धारण किया गया है। झारखंड गठन के पश्चात पहली बार इस तरह की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है, नियमावली के तहत कराया गये दौड़ के दौरान ऐसी किसी घटना की आशंका नहीं थी। इस प्रकार की भर्ती परीक्षाओं के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए सारे नियमों की समीक्षा की घोषणा सरकार कर चुकी है बावजूद इसके बाबूलाल मरांडी शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने की बजाय उनके नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। वर्तमान महागठबंधन की सरकार युवाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और ऐसी घटनाओं से मर्माहत है।युवाओं की मौत पर राजनीति भाजपा नेताओं के मानसिक अक्षमता की ओर इशारा करती है l