Breaking News

प्रकृति की रक्षा से ही समाज में आएगी प्रगति : राजीव जायसवाल

  • गोला प्रखंड के कई गांव के करम अखाड़ा पहुंच झारखंडी गानों पर जमकर थिरके

गोला(रामगढ़)lझारखंड के प्राकृतिक पर्व करम पूजा के अवसर पर बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने रविवार को गोला प्रखंड के कई गांव के करम अखाड़ा पहुंचे और करम कर रहे कर्मातीन माता बहनों की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. राजीव जायसवाल के साथ झारखंड के कई नामचीन नागपुरी कलाकार सन्नी सिंह, रोहित आर के, प्रीतम राज, एवं राजू तिर्की भी मौजूद थे. उन्होने सभी करम अखाड़ों में करम कर रही बहनो के साथ नागपुरी गानों पर जमकर नृत्य किया. शनिवार को भी बीजेपी नेता राजीव ने दुलमी एवं चितरपुर प्रखंड के कई गांव का भ्रमण किया. भाद्दो एकादशी के शनिवार की शाम पूरे झारखंड में करम पूजा की गई. ओर रविवार के शाम विसर्जन किया गया. वही गोला प्रखंड अंतर्गत चोकर बेड़ा गांव में आदिवासी संस्कृति कला मंच के तत्वाधान में कर्मा जितिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ढोल नगाड़ों के आस पास के कई गांव के लोग पहुंचे थे. वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता राजीव जायसवाल उपस्थित हुए. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष मनसू बेदिया एवं गांव की बहनों ने पारंपरिक परिधान पहन कर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राजीव ने कहा की करम पर्व प्रकृति और संस्कृति के प्रति आस्था और प्रेम का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि भाषा और संस्कृति ही झारखंड की मूल पहचान हैं.
प्रकृति की रक्षा से ही समाज में प्रगति आ सकती है. करम का त्योहार आदिवासी संस्कृति को नवजीवन देता है. इसमें पर्यावरण में शुद्धता भी लाती है. समाज को शिक्षा के साथ-साथ समाजिक पंरपरा को भी बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा समाज को आगे लाने में में युवाओं का अहम योगदान होता है. मौके पर प्रितम झा, सुरज वर्मा, महेश महतो,संतोष कुशवाहा, बिक्की महतो, गोलू महतो सहित कई लोग मौजूद थे।