Breaking News

चितरपुर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बेबी देवी की जीत पर जश्न मनाया

रजरप्पा (रामगढ़)। डुमरी उप चुनाव में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा INDIA प्रत्याशी बेबी देवी की जीत के खुशी मे झामुमो प्रखंड समिति चितरपुर के द्वारा छोटकी पोना चौक मे एक दूसरे को रगं गुलाल लगाते हुए लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए एव खुशी जाहिर किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो , प्रखंड अध्यक्ष खुदी राम महतो ,जगन्नाथ महतो ,अशउदित अंसारी ,मुमताज , सुशांत कुमार,पिंटू कुमार, राधा नाथ महतो ,रामकुमार महतो , कृती करमाली , लुखेशवर चौधरी, बासुदेव महतो ,लखीनारायण पौदार ,शिव शक्ती कुमार, चन्द्र किशोर पासवान, शिवलाल मांझी ,मकसुद खान आदि सेकडो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।