Breaking News

पासवा का प्रतिनिधिमंडल स्वर्गीय सुभाष मुंडा के परिजनों से मिला

रांची। पासवा का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में डॉ सुषमा केरकेट्टा,संजय प्रसाद, रीतेश थापा के साथ स्व.सुभाष मुण्डा के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया एवं उन्हें ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल ने स्व. सुभाष मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुभाष मुण्डा के पिता ललित मुण्डा, भाई उमेश मुण्डा एवं माता ने बताया उसका बेटा पूरे घर और समाज का मजबूत स्तंभ था,चार भाइयों में सुभाष सबसे मिलनसार और सबसे अच्छा था,आज एक सुभाष का अंत हुआ है लेकिन पूरे राज्य में हर तरफ सुभाष खड़ा हो गया है। अपराधियों ने मेरे बेटे की हत्या की है जिसका जवाब हम साहस से देंगे। परिजनों ने आलोक दूबे को बताया कि चार दिन हो गये अब तक सुभाष मुण्डा के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है जो मन को बेहद तकलीफ पहुंचा रहा है।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पासवा चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।अपराध बढ़ रहे हैं,छिनती की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है,अपराधी बेलगाम हो गये हैं। पासवा चेयरमैन ने सुभाष मुण्डा के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है।
रांची महानगर पासवा अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा ने सरकार को आगाह किया है।आदिवासी समाज के धैर्य की परीक्षा नां ले।पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप होना चाहिए।प्रदेश सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि पूरे घटना का पटाक्षेप होना चाहिए और परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए