रामगढ़। आज 12 अप्रैल को श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्राइमरी कक्षा के छात्रों का परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त छात्रों ने छत्तरमांडू स्थित विशाल अबुल कलाम आजाद उद्यान का अत्यंत उत्साह से भ्रमण किया। सभी बच्चों ने झूले का आनंद उठाया।
वहां पर बनी कलाकृतियों को देखकर उत्साहित हुए तथा योग से संबंधित आकृति सूर्य नमस्कार योगासन को देखकर बच्चों ने सीखा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साथ ही अन्य खेलने के चीजों का मजा लेते हुए बच्चे बहुत प्रफुल्लित नजर आए।उक्त कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा आयोजित की गई थी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) तथा अन्य सम्मानित सदस्यों ने विद्यालय की ओर से की गई इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी, खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी तथा विभिन्न वर्गों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी बच्चों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।