सांसद- विधायक ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर किया टूर्नामेंट का आगाज
वेल्स क्रिकेट मैदान में हुआ है व्यापक बदलाव, जल्द होगा ओर विकास, क्रिकेटरों को मिलेगा लाभ -मनीष जायसवाल
हजारीबाग। शहर के वेल्स क्रिकेट मैदान में शहर के प्रतिष्ठित देव परिवार द्वारा प्रायोजित हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अयोजित स्व. नरेश देव एवं स्व.सुशीला देव “ए डिवीजन” क्रिकेट टूर्नामेंट-2022-23 का बुधवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल के गेंदबाजी में सांसद जयंत सिन्हा ने बल्लेबाजी किया उद्घाटन मैच साईं वेल्स बनाम डॉल्फिनोज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया ।
उद्घाटन के उपरांत सांसद जयंत सिन्हा ने सदर विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल से वेल्स क्रिकेट मैदान के विकास पर बारीकी से चर्चा की। जिसमें विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की पिछले पांच-छह वर्षों में वेल्स क्रिकेट मैदान के विकास में युद्धस्तर पर कई कार्य हुए हैं और मैदान को क्रिकेट के अनुरूप बनाया गया है। आज से करीब 5 वर्ष पूर्व जिस ग्राउंड में क्रिकेट की सुविधा नगण्य थी उसमें व्यापक बदलाव आया है। ग्राउंड का बाउंड्री वॉल, ग्रीन वॉल, मैदान का कायाकल्प के साथ ग्रास और स्प्रिंकलर लगाया गया है। मैदान में रात्रि टूर्नामेंट के लिए फ्लडलाइट और टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है। पवेलियन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आने वाले समय में प्रैक्टिस मैदान, जिम, प्रैक्टिस क्रिकेट एवं खेल सुविधा के साथ आधारभूत संरचना को बढ़ावा देने पर विशेष कार्य किया जाएगा। वेल्स क्रिकेट मैदान में हुए व्यापक बदलाव के लिए विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल को सांसद जयंत सिन्हा ने बधाई दिया और कहा की निश्चित रूप से एचडीसीए का प्रयास सराहनीय है। जयंत सिन्हा ने कहा कि खेल का जीवन में विशेष महत्व है और खेल के विकास के लिए कार्य होने बेहद जरूरी हैं। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल को खेल भावना के हिसाब से खेलना चाहिए और क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन अच्छे लोगों की एक जमात है जिसका एकमात्र उद्देश्य जिले में क्रिकेट प्रतिभा को निखार के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर ख्याति दिलाना है। उन्होंने देव परिवार द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के लिए देव परिवार का आभार जताया और समाज के अन्य सक्षम परिवार के लोगों से भी खेल को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रिय स्वजनों के नाम से उनकी स्मृति में ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन हेतु आगे आने का अपील किया
मौके पर विशेषरूप से एचडीसीए के सचिव संजय सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, नारायण गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, मुखिया अनिल देव, कांग्रेस नेता अशोक देव, विकास चौधरी, जय सिंह कश्यप, आशीष चौधरी, सागरमय सरकार, जे.पी. जैन, राहुल जैन, मनोहर जैन, दिलीप गोप, प्रो. सुरेंद्र सिंहा, टुन्नू गोप, अनुप अग्रवाल, प्रितपाल कालरा, निरंजन देव, अमित देव, रितेश सिन्हा, आनन्द प्रकाश, दिनेश कुमार, आकाश सुबोध, मनोज गोयल, जदयू नेता राकेश गुप्ता, बाबू खान, सत्यजीत, वेदप्रकाश, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।