मुट्ठी भींच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं: लक्ष्मीकांत वाजपेई
कार्यक्रम की सफलता में व्यवस्था प्रबंधन महत्वपूर्ण:दीपक प्रकाश
रांची। भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर रांची पहुंचे । भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर श्री वाजपेई ने आगामी 11अप्रैल को पार्टी द्वारा आयोजित हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन के तहत सचिवालय घेराव कार्यक्रम केलिए व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
श्री वाजपेई ने कहा कि राज्य सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह सरकार अपने भ्रष्टाचार,वादा खिलाफी , तुष्टिकरण के कारण जनता की नजरों में गिर चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार को युवाओं ,गरीबों,किसानों,महिलाओं, पिछड़ों,आदिवासी,दलितों की आह लग चुकी है। यह सरकार अपने कृत्यों से ही गिरने को तैयार है।उन्होंने कहा कि मुट्ठी भींच कर इस सरकार को अपदस्थ करने का संकल्प लीजिए। अपने अपने जिम्मेवारियों को पूरा कीजिए।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि किसी कार्यक्रम की सफलता के पीछे कार्यक्रम की तैयारी में जुटे कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेवारी को तन्मयता से पूरा करने का आह्वान किया ।कहा कि व्यवस्था के कार्यकर्ताओं के व्यवहार का असर सुदूर क्षेत्रों से आए लोगों पर पड़ता है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह प्रत्येक विभाग की क्रमवार जानकारी ली,तैयारी की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, दीपक बंका,सुबोध सिंह गुड्डू,संजीव विजय वर्गीय,अरुण झा,मुनचुन राय,चंदन कुमार,बबन गुप्ता,सूरज चौरसिया,पंकज शहदेव,अंचल तिवारी,रविनाथ किशोर,सतीश सिंहा,सूर्य प्रभात,अरविंद तिवारी, डॉ अभिषेक रामदीन,प्रेम वर्मा,मुकेश मुक्ता,संजय चौधरी,अरुण पांडे,सोना खान,राहुल अवस्थी,रजनीश पांडे,शिवपूजन पाठक,तारिक इमरान शामिल थे।