सुशील कुमार पतरातू इंस्पेक्टर बने
रामगढ़ में कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
रामगढ़: जिला में कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। पतरातू अंचल के पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार को रामगढ़ अंचल निरीक्षक सह थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। यातायात थाना के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार को मांडू थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रसाद को पुलिस केंद्र रामगढ़ से स्थानांतरित कर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पुअनि विनय कुमार को कुजू ओपी प्रभारी, बरलंगा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह को पतरातू थाना प्रभारी, मांडू थाना प्रभारी अनंत कुमार बरलंगा थाना प्रभारी, रामगढ़ थाना के अवधेश कुमार मांडू थाना प्रभारी, भुरकुंडा ओपी के राजदीप कुमार भदानीनगर ओपी प्रभारी, कुजू ओपी प्रभारी बलवंत दूबे वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बने हैं। जबकि भदानीनगर ओपी प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल डीसीबी शाखा पुलिस कार्यालय रामगढ़ और पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार रामगढ़ थाना में योगदान देंगे।