कुजू (रामगढ़) : सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कुजू बालिका उच्च विद्यालय मैं शुक्रवार को 323 छात्राओं के बीच शपथ दिलाया गया. शपथ ग्रहण समारोह अभियान में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक किया गया. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने व अन्य नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया. मौके पर छात्राओं और शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली. मौके पर बालिका उच्च विद्यालय सचिव अंशु गुप्ता, विद्यालय प्रधानाध्यापक कुलदीप प्रसाद, शिक्षक शिशुपाल महतो, राकेश कुमार महतो, बुलंद अख्तर रिजवी, सुधीर कुमार पांडे, रामनरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।