सुमन महिला समुह द्वरा 271 कार्डधारीयोंं के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी का वितरण किया गया

मेदिनीनगर: सुमन स्वयं सहायता महिला समूह के द्वारा सोना सोबरन धोती, साड़ी ,लूंगी वितरण योजना के तहत 271 राशन कार्ड धारियों के बीच वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को समय पर मिले, और जनता इसका सदुपयोग करें ।तभी जाकर समाज का उत्थान हो पाएगा। प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय पर जनता को नहीं मिल पाता है।इसमें अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती जाती है। जिसे जिला प्रशासन देखें और अविलम्ब योजनाओं का लाभ समय पर जनता को पहुंचाने का प्रयास करे।इस मौके पर जिला परिषद माया कुमारी ,मुखिया सुमित्रा देवी, पंचायत समिति ललिता देवी, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार बैठा, रमेश बैठा, अध्यक्ष बिन्दु देवी, सचिव ममता देवी, कोषाध्यक्ष सरिता देवी, सदस्य सरस्वती देवी एवं ग्रामीण जन्ता उपस्थित थे।

preload imagepreload image
00:49