हजारीबाग। भाजपा महिला मोर्चा, हजारीबाग की महिला बहनों ने गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक कार्यालय परिसर में भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया। विधायक मनीष जायसवाल की कलाई में सभी बहनों ने एक- एक करके रक्षासूत्र बांधकर उनके भविष्य के बेहतरी की कामना ईश्वर से की। महिला मोर्चा की बहनों ने पुरातन भारतीय संस्कृति और परंपरा के मुताबिक पूजा थाली में पानी से भरा लोटा, रक्षासूत्र रूपी राखी, अरवा – चावल का अक्षत, मिठाई के साथ विधिवत तिलक- चंदन और आरती लगाकर सभी भाइयों का मुंह मीठा करवाया और रक्षा सूत्र बांधी। विधायक मनीष जायसवाल ने महिला मोर्चा बहनों के इस स्नेह और प्रेम के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया साथ ही आजीवन सभी बहनों के रक्षार्थ सेवारत रहने का संकल्प लिया ।
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जिन बहनों ने विधायक मनीष जायसवाल को रखी बंधी उसमें जिला उपाध्यक्ष सह जेएसएलपीएस की विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, जिला मंत्री मनोरमा राणा और महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य सह प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार की जिला अध्यक्ष पूनम मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।