Breaking News

पत्नी की गुमशुदगी को लेकर रजरप्पा थाने दिया आवेदन

रजरप्पा (रामगढ़): रजरप्पा थानाक्षेत्र के होहद गांव निवासी संतु कुमार महतो (28 वर्ष) पिता जेठू महतो ने अपनी पत्नी संगीता देवी की गुमशुदगी को लेकर रजरप्पा थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में संतु कुमार ने कहा कि 2016 में उसका विवाह चितरपुर निवासी संगीता हुआ। इतने वर्ष में पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहे। इनका पांच वर्ष का एक पुत्र भी है। इधर बीते 15 मई को संगीता दवा लाने के लिए बाजार गई और फिर वापस नहीं लौटी। संतु कुमार महतो के अनुसार घर में अलमारी भी खुली हुई थी। जिसमें से 10 हजार नकद और संगीता का आधार और वोटर कार्ड भी गायब पाया गया। परिजनों से संपर्क भी किया गया लेकिन संगीता का पता नहीं चल सका। संतु ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है।