मेदिनीनगर: बिजली-पानी की समस्या को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ शनिवार को भाजपा हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी।इस कार्यक्रम में रांची के विधायक एवं पूर्व मंत्री सीपी सिंह, सांसद विष्णु दयाल राम, बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, छतरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी, पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता की मौजूद रहेगे।कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय नंद पाठक एवं संचालन जिला महामंत्री श्याम बाबू ने किया। बैठक में प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें गीता भवन से सुबह 8:00 बजे शुरू करने का निर्णय लिया गया। जो सत्तार सेठ चौक होते हुए इंजीनियरिंग रोड के रास्ते छः मुहान चौक पर पहुंच कर सभा में तबदील हो जायेगी।जहां वक्ताओं का राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल होगा।जिलाध्यक्ष विजय नन्द पाठक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली और पानी की घोर कमी से पलामू की जनता त्राहिमाम कर रही है। और राज्य सरकार संवेदनहीन बनी बैठी है। पिछले 10 दिनों से लगातार बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है। जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है।लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं।जिले के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान ठप से पड़ गए हैं। बिजली की कमी से लोगों के घरों में पानी की भी समस्या हो गई है।
डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में इस हद तक बिजली कटौती किसी अत्याचार से कम नहीं है।राज्य सरकार को जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।
सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने कहा कि राज्य सरकार के लापरवाही के कारण ही आज ऐसी बिजली संकट उत्पन्न हुई है। इस बदतर स्थिति के लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार है।धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीटू गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी संटू सिंह, चैनपुर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे,नगर अध्यक्ष अविनाश सिन्हा,ग्रामीण अध्यक्ष सुनील पांडे, विपुल गुप्ता,मनोज विश्वकर्मा,शुभक तिवारी,किशन मखड़िया समेत कई लोग उपस्थित थे।