गोला। गोला रजरप्पा मार्ग हेरमदग्गा गांव के समीप मंगलवार देर शाम को हुई सड़क हादसे में चाड़ी निवासी साहिल अंसारी 18 वर्ष की मौत हो गई। वही दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि साहिल अपने दो दोस्त के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर गोला से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बालू लदा ट्रेक्टर ने मोटरसाइकिल को धक्का दे दिया। जिसके कारण सड़क में गिरकर साहिल की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया है।