Breaking News

पासवा का प्रतिनिधिमंडल सभी स्कूल खोलने की अनुमति दिए जाने पर सरकार के प्रति जताया आभार

रांचीप्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने करीब 2 साल बाद राज्य के शेष बचे सात जिलों में भी क्लास 1 से ऊपर सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दिये जाने पर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे द्वारा इस फैसले के बाद स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्न गुप्ता से मुलाकात कर उनके प्रति आभार जताया तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव एवं शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मिलकर धन्यवाद दिया जाएगा।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में स्कूलों के बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है और लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के बावजूद किसी भी सरकारी स्कूल के शिक्षकों या उनके संगठनों की ओर से स्कूल खोले जाने की मांग नहीं की गयी, लेकिन पासवा ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो लगातार बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई का मुद्दा उठाता रहा और संगठन की ओर से बार-बार ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बाद पिछले महीने राज्य सरकार ने 17 जिलों में क्लास से ऊपर के सभी स्कूलों को खोल देने का निर्णय लिया गया आज शेष अन्य 7 जिलों में भी सभी स्कूलों को खोल देने का निर्णय लिया गया।
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि स्कूल खोलने के बाद अब राज्य में संचालित 47 हजार प्राईवेट स्कूल किशोरों के शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा चुका है और अब सभी की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का देखभाल का है।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पिछले दो साल में बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई जल्द से जल्द हो सके, इस दिशा में अब सभी शिक्षकों को ध्यान देने की जरुरत है।