नजरी नक्शा के भौतिक सत्यापन के बाद अनुमंडल कार्यालय में जमा करने का लिया गया निर्णय
संवाददाता
गिद्दी। वन अधिकार समिति की बैठक पंचायत भवन टोंगी में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता राजेश बेदिया और संचालन अरुण बेदिया ने किया। बैठक में गांव के सीमा के अंदर पड़ने वाले वन विभाग का जमीन सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार के लिए नजरी नक्शा तैयार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही आगे भी इसी तरह ग्राम सभा आयोजित कर इसे भौतिक सत्यापन एवं स्थल निरीक्षण कर अनुमंडल कार्यालय में जमा करने की बातों पर सहमति जतलाई गई। मौके पर मुख्य रुप से झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के जिला प्रभारी फुलेश्वर महतो, बालदेव बेदिया, दुखन, फागू, सुखदेव, इंदु देवी, रीता देवी, मंजू देवी, संजय, कुलदीप आदि उपस्थित थे।