ग्रामीणों का हंगामा देख निकल गए रजिस्ट्रार
गोला। गोला स्थित अवर निबंधन कार्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों ने रजिस्ट्री नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। हो हंगामा देख रजिस्टार सौरभ प्रसाद निकल लिए। बताया गया कि यहां प्रत्येक शुक्रवार को जमीन की रजिस्ट्री यहां होना तय है। लेकिन कार्य ज्यादा होने के वजह से मंगलवार को रजिस्ट्री किया जा रहा था। लेकिन दोपहर तक छह रजिस्ट्री करने के बाद सर्वर डाउन रहने का बहाना कर क्लोज कर दिया गया। इसके बाद वहां लोगों ने जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंंचे शिव सेना के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को 21 रजिस्ट्री का आवेदन जमा था। लेकिन पैसा का लेनदेन की वजह से काम को रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार इस कार्यालय में सप्ताह के 6 कार्य दिवसों में 5 दिनों में किसी का आना जाना नहीं होता है। सप्ताह के एक दिन, जो निश्चित नहीं है उस दिन यहां लोगों की भीड़ रहती है। यहां कब जमीन की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री होगी, इसकी सूचना लोगों को नहीं बल्कि यहां दस्तावेज लेखकों को होती है। सप्ताह में मात्र 1 दिन इस कार्यालय में कार्य होने से लोगों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रार साहब इस कार्यालय में मात्र 1 दिन आते हैं। वह भी कुछ घंटों बैठ कर चले जाते हैं। इस दौरान वे कुछ नहीं जमीन की खरीद बिक्री का निबंधन का कार्य कर पाते हैं। बाकी यहां जमीन खरीद बिक्री का रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोग खड़े रह जाते हैं और रजिस्ट्रार साहब वाहन में बैठ कर चले जाते हैं। कई लोग उन्हें फोन करते हैं परंतु उनकी फोन पर घंटी होते रहती है और वह नहीं उठाते हैं। इस कार्यालय में मौजूद बड़ा बाबू के पद पर कर्मचारी बताते हैं कि वर्तमान में यहां रामगढ़ जिला के डीटीओ साहब ही रजिस्ट्रार के पद पर प्रभार के रूप में आसीन हैं। साथ ही वे अन्य कई कार्यालय में पदाधिकारी के प्रभार के रूप में आसीन है। यही वजह है कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि वर्तमान परिस्थिति पर बड़ा बाबू ने जो कुछ कहा वह सही है, परंतु रामगढ़ में कार्यालय खुलने के पश्चात गोला स्थित निबंधन कार्यालय में अधिकारी कुछ ही दिन आते रहे हैं।