गिद्दी: आदिवासी यूथ क्लब सतकड़िया की ओर से गिद्दी सी स्टेडियम में आयोजित आदिवासी यूथ प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ललपनिया ने सुइयाडीह को टाइब्रेकर में 4-1 से हराकर जीत दर्ज कर लिया।
फाइनल मैच का उद्घाटन झामुुुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू और अरगड्डा महाप्रबंधक अजय सिंह ने किया। बताया गया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में ललपनिया और सुईयाडीह फुटबॉल टीम ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। प्राइजमनी का ख़िताब जीतनेवाले ललपनिया की टीम को विनोद किस्कू द्वारा दो लाख रूपये नगद तथा कप दिया गया। जबकि उपविजेता टीम सुईयाडीह को अरगड्डा महाप्रबंधक अजय सिंह ने डेढ़ लाख रूपये नगद और कप दिया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए विनोद किस्कू ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। आत्मविश्वास और संघर्ष से ही सफलता मिलती है। समारोह में पीओ जेके सिंह, मैनेजर जितेन्द्र प्रसाद, डाड़ी मुखिया अनीता देवी, लखनलाल महतो, राजेश टुड्डू, मधुसूदन सिंह लच्छी राम आदि लोग मौजूद। प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी यूथ क्लब सतकड़ीया द्वारा किया गया था।