झारखंड चालक यूनियन की केंद्रीय कमेटी ने की बैठक

भुरकुंडा (रामगढ़) : झारखंड चालक यूनियन केंद्रीय कमेटी की बैठक रविवार को रीवरसाइड  में आरपी सिंह चंदेल की अध्यक्षता और सरदार तरसेम सिंह के संचालन में हुई। बैठक में सर्वप्रथम लता मंगेश्कर, बप्पी लाहरी, किसान नेता श्रीधर शर्मा, बरही में मारे गये रूपेश पांडेय और रामगढ़ में हालिया सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं बरही मेें रुपेश पाण्डेय की मृत्यु को साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के साजिश बताते हुए  निन्दा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यूनियन के पंजीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करने के झारखंड राज्य के अन्य जिलों के चालकों के बीच सदस्यता करने में तेजी लाने के लिए सभी केन्द्रीय कमिटी के साथी लगेंगे बैठक मेः कहा गया कि केन्द्रीय द्रेड युनियनों एवं फेडरेशनों सेवा संघो केआह्वान पर प्रस्तावित 28 और 29 मार्च के आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए युनियन सक्रिय भूमिका अदा करेगी। हड़ताल के प्रचार प्रसार के लिए युनियन सड़क पर जुलूस निकालेगी। बैठक में कृष्णा साव, सरफराज अंसारी, जुनैद अंसारी, रमीज रजा, कृष्णा साव, राजेंद्र जायसवाल, सुखविंदर सिंह, शाहनवाज अख्तर, पुट्टू सागर, बबलू करमाली, कामेश्वर महतो सहित कई मौजूद थे। 

preload imagepreload image
23:20