रामगढ़ :15 फरवरी को रामगढ़-गिद्दी मार्ग पर बिंझार निवासी 55 वर्षीय बरदान कुजूर का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था।
जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अपने समर्थकों के साथ शोकाकुल परिवार से उनके आवास जा कर मुलाकात कर परिजनों को ढाढस बंधाया और पूरी घटना की जानकारी ली।
परिजनों से मुलाकात के पश्चात धनंजय कुमार पुटूस ने स्व बरदान कुजूर जी के परिजनों का हर संभव मदद करने की बात कही है।