Breaking News

अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु जिला परिवहन एवं खनन पदाधिकारी ने किया चेक नाकों का निरीक्षण

रामगढ़: अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर कुल 9 चेक नाके स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार देर रात 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद एवं जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार ने संयुक्त रुप से प्रत्येक चेक नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी ने चेक नाकों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत चेक नाकों के से गुजरने वाले प्रत्येक खनन लदे वाहन से वन एवं खनन चालान सहित अन्य सभी तरह के दस्तावेजों की गहन जांच करने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।