रांची। सदर अस्पताल औषधि विभाग से चोरी हुए ड्रग सैंपल की जांच में देरी और ड्रग माफियाओ पर नकेल कसने के लिए भाकपा ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।स्वास्थ विभाग और ड्रग माफियो की मिली भगत से राज्य में नकली दवायो एवम नशा का व्यापार संचालित हो रहा है।भाकपा कार्यालय सचिब सह जिला मंत्री अजय सिंह एबम राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मंत्री से कांग्रेस कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा।मांग किया कि राँची के सदर अस्पताल औषधि विभाग से ड्रग सैंपल की चोरी और अभीतक जितने भी सैंपल औषधि विभाग ने जपत किया है। उनकी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने एवम चोरो को मदद पहुचाने बाले अधिकारियों ,कर्मचारियों को वरख़ास्त करने,ड्रग कंट्रोलर एवम औषधि विभाग के निदेशक की संलिपता एवम ड्रग माफियो से साठ गांठ की जांच एवम चल,अचल संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग की है।स्वास्थ्य मंत्री श्री बनना गुप्ता जी ने 15 दिनों के अंदर कार्यबाई की बात कही और कहा कि झारखंड को नकली दवायो एवम नशे का केंद्र बिंदु नही बनने देंगे,लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित कर्मचारियों को जल्द से जल्द बदली की जायेगी।