Breaking News

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की बृहस्पतिवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की। इस दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा उप विकास आयुक्त को जानकारी दी गई की सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाना है, जिसके तहत विभिन्न प्रखंडों में आए आवेदनों को जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को प्राप्त आवेदनों की जांच करने के उपरांत सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जल्द से जल्द निर्गत करने का निर्देश दिया। एनसी पंजीकरण संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की वहीं उप विकास आयुक्त ने इस पर विशेष ध्यान देते हुए सभी गर्भवती महिलाओं का ससमय पंजीकरण कराने एवं उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से वर्तमान में उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों, चिकित्सकों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार सूची तैयार कर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

नवजात बच्चों के टीकाकरण संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देने एवं ससमय सभी नवजात बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से वर्तमान में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुपोषित बच्चों की पहचान हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली वहीं उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु एमटीसी केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रखने एवं व्यापक रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्वे कराने का निर्देश दिया। टीबी रोग उपचार हेतु हो रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से वर्तमान में रामगढ़ जिले में टीबी मरीजों की संख्या, नए टीबी मरीजों की पहचान एवं उनके उपचार हेतु हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्वे कराने का निर्देश दिया।

नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न सूचकांकों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने आकांक्षी जिला फेलो से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली वहीं उन्होंने सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए सूचकांकों में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, एनपीसीसीएफ जिला कंसलटेंट, एडीएफ सहित अन्य उपस्थित थे।