Breaking News

ज्योति आईटीआई में होगा कैंपस सेलेक्शन : जयोति

मेदिनीनगर: ज्योति आई टी आई कांदू मोहल्ला में 12 फरवरी दस बजे पूर्वाहन से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आई टी आई के सभी ट्रेड के पास आउट प्रशिक्षणार्थी तथा पढ़ रहे प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते हैं । संस्थान के प्लेसमेंट सेल ने बताया कि कॉलेज कैंपस मे मारुति सुज़ुकी की कम्पनी गुजरात से आ रही है। छात्र अपने योग्यता अनुसार इस कंपनी में इंटरव्यू देकर चयन पा सकते हैं।
संस्थान के सचिव ज्योति पांडेय ने बताया कि हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ना भी है। संस्थान में पढ़ रहे आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक तकनीक क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटर्नशिप व रोजगार के अवसर भी मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि नए सत्र 2022-24 में नामांकन प्रारंभ है। महामारी एवं बेरोजगारी के इस संकट काल में भी हमारा संस्थान छात्र हित में नामांकन से लेकर रोजगार दिलाने तक लगातार प्रयासरत है। कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।