Breaking News

माता वैष्णो देवी मंदिर का 31 वांं वार्षिकोत्सव

यज्ञ मंडप में वैष्णवी, महालक्ष्मी व भगवान विष्णु स्थापित

रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 5 फरवरी से कलश पूजन के साथ शुरू हुए आठ दिवसीय वार्षिकोत्सव अनुष्ठान में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण महामारी के गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सोने के गुंबद से सुशोभित इस प्रसिद्ध मंदिर में आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमों के दूसरे दिन रविवार को गणेश पूजन, नवग्रह एवं श्रीमंत्र पूजा कर यज्ञ मंडप में मां वैष्णवी, महालक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। इसके पूर्व गणेश पूजा, निशान पूजा, मंडप प्रवेश, वेदी पूजा आदि धार्मिक अनुष्ठान आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा, मुरारी मोहन शर्मा सहित सहयोगी आठ पंडितों के दल द्वारा संपन्न कराए गये। सभी अनुष्ठानों के मुख्य यजमान सजल चड्डा व उनकी पत्नी सीना चड्डा हैं। आठ दिवसीय इस वार्षिकोत्सव अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। वार्षिकोत्सव अनुष्ठान व भंडारा (प्रसाद वितरण) के सफल आयोजन को लेकर मंदिर की संचालक संस्था माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट व पंजाबी हिंदू बिरादरी के पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं।