रामगढ़: सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना रामगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित शांति समिति के सभी सदस्यों को कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वही अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वैसे क्षेत्रों जहां सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा है का निरीक्षण करते हुए लोगों को दिशानिर्देशों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान प्रायः लाउडस्पीकर का अत्यधिक उपयोग किया जाता है जिस कारण अन्य नागरिकों तथा छात्रों को विशेष रुप से कठिनाई होती है अतः निर्धारित अवधि में ही लोड स्पीकर का उपयोग हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि लोड स्पीकर एक्ट 1955 का अनुपालन हो एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से “नॉइस पॉल्यूशन रेगुलेशन एंड कंट्रोल रूल 2000” की धारा 3(1) में निर्धारित मानक स्तर तक ध्वनि उत्पन्न हो।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सरस्वती पूजा पर्व के अवसर पर बिना कोई जुलूस निकाले एवं शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कार्यक्रम सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ श्री किशोर कुमार रजक थाना प्रभारी रामगढ़ शांति समिति के सदस्यों, पुलिसकर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।