Breaking News

सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

रामगढ़: पांच फरवरी को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन एवं इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक चार फरवरी से सात फरवरी तक दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय प्रभारी होंगे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिले में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनका निरीक्षण करने एवं वहां लोगों को पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया वही अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रायः कुछ क्षेत्रों से ऐसी खबरें सामने आती है कि वहां बलपूर्वक चंदा इकट्ठा किया जा रहा है इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रामगढ़ जिले में सभी महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाए गए हैं फिर भी देश के विभिन्न भागों में घटित घटनाओं को देखते हुए पर्व के अवसर पर काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ऐसे अवसरों पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है ताकि वह मौके का फायदा उठाकर शांति भंग ना कर सके। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यकता अनुसार दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान प्रायः लाउडस्पीकर का अत्यधिक उपयोग किया जाता है जिस कारण अन्य नागरिकों तथा छात्रों को विशेष रुप से कठिनाई होती है अतः निर्धारित अवधि में ही लोड स्पीकर का उपयोग हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि लोड स्पीकर एक्ट 1955 का अनुपालन हो एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से “नॉइस पॉल्यूशन रेगुलेशन एंड कंट्रोल रूल 2000” की धारा 3(1) में निर्धारित मानक स्तर तक ध्वनि उत्पन्न हो। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सरस्वती पूजा पर्व के अवसर पर बिना कोई जुलूस निकाले एवं शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कार्यक्रम सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पर्व के दौरान कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सामाजिक दूरी, मास्क सहित सभी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सर्जेंट मेजर, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे।