Breaking News

सयाल में तीन दिवसीय महाचंडी यज्ञ महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न

उरीमारी : सयाल कोयलांचल में विश्व शांति के लिए 19 वीं बार महाचंडी यज्ञ महाप्रसाद वितरण के साथ ही मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचकर महाप्रसाद को ग्रहण किया। महाप्रसाद वितरण से पूर्व महा चंडी पाठ हुआ। इस दौरान भक्तिमय गीतों एवं मंत्रोच्चारण से सयाल कोयलांचल भक्तिमय हो गया है।

यज्ञ के आयोजक तपन चंद्र गांगली ने बताया कि सयाल काली मंदिर प्रांगण में लगातार 19 वीं बार महाचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है।

यज्ञ को सफल आयोजन में मुख्य रूप से सतीश चन्द्र गांगुली, सुकेश भगत, निशांत सिन्हा, आनंद कुमार, अशोक सिंह, पप्पू मालाकार, गोलू कुमार, रवि कुमार, नयन कुमार, रुपेश कुमार, ललटु, तापस, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, धनंजय सिंह, नौशाद, नरेश दास, कमल साव, प्रेम पासवान, मोनू कुमार, अजीत कुमार, ज्योति झा, उपेंद्र भगत, अजीत सिंह, नितिन कुमार, रवि कुमार, राजा कुमार, गणेश गांगुली, रंजीत कुमार, सन्नी कुमार, फुचू सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।