रामगढ़ जिला के अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से अलग

रामगढ़आज स्टेट बार काउंसिल रांची के आवाहन पर जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभी अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय, उपायुक्त न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी का न्यायालय भूमि सुधार उप समाहर्ता का न्यायालय के सभी न्यायिक कार्यों से अपने आप को अलग रखा।मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करने की मांग की गई।

जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार के साथ हजारीबाग में हुए जानलेवा हमला की कड़ी शब्दों में निंदा की। राज्य के डी जी पी से व जिला के पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि शीघ्र ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो।अन्यथा राज्य भर के अधिवक्ता नए आंदोलन का रूपरेखा तैयार करेंगे। आज के आंदोलन में संघ के उपाध्यक्ष झलक देव महतो महासचिव सीताराम कोषाध्यक्ष हरक नाथ महतो सह कोषाध्यक्ष धनंजय यादव संयुक्त सचिव प्रकाश रंजन लाइब्रेरियन शंभू नाथ तिवारी कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार पांडे राजेंद्र महतो ज्योति कुमारी द्वारिका महतो योगेश पांडे मोहम्मद इसरार मोइन अहमद सतीश पाठक अनुज गुप्ता शंभू नाथ प्रसाद राजेंद्र साहू मुनेश्वर महतो ठाकुरदास दिरेश कुमार मोहब्बत जिलानी सरोज गिरी गुलाब चंद्र अग्रवाल चंद्रिका सिंह दीपक रंजन सीमा कुमारी जगत महतो मोहम्मद शिवली मोहम्मद आबिद मिथिलेश सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

preload imagepreload image
06:07