Breaking News

पुर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल

रांचीझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से सोमवार को भाजपा रामगढ़ के युवा नेता राजीव जायसवाल ने शिष्टाचार भेंट किया। साथ ही समसामयिक घटनाओं का जिक्र किया। इस दौरान श्री दास ने झारखण्ड के वर्तमान सरकार पे जमकर हमला बोला। उन्होने कहा की हेमंत सरकार की कार्यशैली को देखकर पीड़ा होती है। पिछले पांच साल के कार्यकाल में जितनी मेहनत से मैंने झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों के विकास के लिए , प्रदेश की खुशहाली के लिए कार्य किया । लेकिन अफसोस की प्रदेश के युवाओं को आदिवासियों को मूलवासियों को झूठे सपने दिखाकर प्रदेश के नामधारी पार्टी सत्ता पे काबिज हुई ओर सबको ठगने का काम किया। आज यहां के युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं , जिन युवाओं को हमने नौकरी दी थी उनका भी रोजगार छिना जा रहा हैं । अपने हक़ के लिए युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे है उन्हे जेल भेजा जा रहा हैं । दिनदहाड़े महिलाओं , बचियो का अपहरण कर दुष्कर्म किया जा रहा है । नक्सली घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सरकार ओर सरकारी तंत्र वसूली मे व्यस्थ है । हर ओर भय का माहौल बना हुआ है । खनिज संपदा की लूट मची हुई है । आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ कर फेकने का काम करेंगी।वही भाजपा युवा नेता राजीव जयसवाल ने रामगढ़ विधानसभा के समस्याओं के बारे में भी उन्हें विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही साथ रामगढ़ में संगठन को और भी सशक्त बनाने की बात कही ।