रामगढ़। अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला रामगढ़ के तत्वाधान में आज बिहार केसरी पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह जी का पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धा पूर्वक महापुरुषों के तस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की राजनीतिक कुशलता और अंतरिम सरकार से लेकर आजादी के बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। बिहार को पूरे देश के अंतर्गत गौरवशाली प्रदेश बनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। एक ऐसे महान विभूति जिसकी राजनीतिक ऊंचाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की उनके कुशल नेतृत्व में हटिया में एचईसी बोकारो में सेल फैक्ट्री सिंदरी का खाद कारखाना बरौनी का रिफाइनरी कारखाना ऐसे अनेक उदाहरण है।जिसके माध्यम से बिहार वासियों को बड़े पैमाने पर रोजगार का भी अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज के सीपी संतन, प्रो संजय सिंह, सुमन सिंह, दीवान सिंह, सौरभ कुमार, नवल किशोर शर्मा,अनूप ठाकुर,सुरेंद्र शर्मा, भक्ति सिंह, संत सिंह, विशु कुमार,अंशु कुमार, चंद्रमा सुनकर, अनमोल कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।