महात्मा गांधी समाधि स्थल पर लोगों ने श्रद्धा सुमन किया अर्पित
रामगढ़। शहर के दामोदर नदी तट स्थित गांधी घाट पर मुक्ति धाम संस्था ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। सुबह 11 बजे भजन ” रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन” से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। घाट पर महात्मा गांधी समाधि स्थल की परिक्रमा कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मकराना से मंगाये गये मार्बल के सफेद फौव्वारे का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की उपस्थित में किया गया। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। कमल बगड़िया के द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी से संपन्न हुआ। मौके पर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, भाष्कर गदयान, कमल बगड़िया, रमेश कुमार अग्रवाल, बलजीत सिंह बेदी, सुरेश बगड़िया, संजय शर्मा, ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रकाश अग्रवाल, टीसी बॉबी, अरुण बगड़िया, लोकेश बगड़िया, मिलिंद अग्रवाल, प्रमोद मोदी, संतोष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गांधी कुमार, प्रहलाद वर्णवाल, ध्रुव सिंह, मनोज शर्मा, देवेंद्र सीटू, नरेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, नागेश्वर कुमार, सुरेंद्र गुप्ता सहित कई मौजूद थे।