रामगढ़: जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे 50,000 बच्चों को ताज़ा एवं गर्म भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेंट्रलाइज किचन स्थापित करने हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में सीसीएल, अक्षय पात्र संस्था एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। सीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत 15 करोड़ के निर्माण एवं सात करोड़ के परिचालन लागत से सेंट्रलाइज्ड किचन की स्थापना की जाएगी।
इस संबंध मेंं सांसद हजारीबाग श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सेंट्रलाइज किचन के माध्यम से ना केवल सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा बल्कि उनकी रूचि पढ़ाई में भी बढ़ेगी। इस कार्य के लिए माननीय सांसद ने सीसीएल अक्षय पात्र संस्था एवं जिला प्रशासन की सराहना की वहीं उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही।