मेदिनीनगर: राजा मेदिनीराय यंग स्टार क्रिकेट क्लब धमधमवा पोलपोल के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन । समाजिक कार्यकर्ता भरदुल सिंह ने किया।उन्होंने कहा की क्रिकेट युवाओं का जुनून बन गया है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है।जरूरत है सही मार्ग दर्शन की। पोलपोल के घोरही में दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजा मेदिनीराय यंग क्रिकेट क्लब धमधमवा पोलपोल के द्वारा किया गया था।उसमें वे मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में कभी हार तो कभी जीत लगा रहता है।हमे हार से कभी निराश नही होना चाहिए ।क्योंकि हार ही जीत का राह दिखाती है। अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है।इससे सौहार्द बढ़ता है।खेल को भाईचारे के साथ खेलना चाहिए ।खेल से हमारे मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है । आज क्रिकेट को ले लोगो मे काफी दीवानगी बढ़ी है।हमे ग्रामीण खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है।मौका मिले तो ग्रामीण खिलाड़ी भी बेहतर कर सकते हैं। पहले दिन का मैच टाइगर क्रिकेट क्लब घोरही व आर डी एक्स क्लब सुआ के बीच खेला गया।12 ,12 ओवर का मैच हुआ।इसमे जिले के विभिन्न क्षेत्र के टीम हिस्सा लेंगे।10 दिनों तक मैच का आयोजन होगा।मैच जीतने वाले टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये व कप से पुरस्कृत किया जाएगा।वही द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को पांच हजार रुपया व कप देकर पुरस्कृत किया जाएगा।इस मौके पर सरजा के मुखियाआनंद कुमार, कमेटी के राकेश सिंह, पिंटू सिंह, विजय सिंह, दिवाकर सिंह, व्यास सिंह ,अजय सिंह, जितेंद्र सिंह ,अभिजीत कुमार सिंह, मंतोष कुमार सिंह, ध्रुव कुमार पाल समेंत दर्जनों लोग उपस्थित थे।